मथुरा पर सीएम योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा बयान- हम कोर्ट के आदेश पालन कर रहे, नहीं तो अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता.

Update: 2025-03-26 05:04 GMT

मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथ ने मथुरा जन्मभूमि को लेकर अब तक का सबसे बड़ा बयान दिया है. सीएम ने संभल के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरा और कहा हम दुनिया को दिखाएंगे कि इस्लाम से हटकर काम किया गया.

समाचार एजेंसी ANI को दिए साक्षात्कार में सीएम ने कहा- मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि नहीं है क्या. हम कोर्ट का ही आदेश पालन कर रहे हैं, नहीं तो अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता.

संभल के संदर्भ में सीएम ने कहा कि जितने भी होंगे सब ढूंढेंगे और कहेंगे दुनिया ने जिसको आंखें दी हैं क्या हुआ था संभल में. आपने तो इस्लाम से हटकर काम किया है.

रामनवमी और ईद के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था के बारे में उन्होंने कहा, "हम समय-समय पर प्रशासन के साथ बैठते हैं और हमने इसके लिए एक एसओपी भी तैयार कर लिया है. उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार अपने क्षेत्र के बाहर से आने वाले शोर को नियंत्रित किया है या इस संचार के माध्यम से इसे हटा दिया है और नियंत्रित किया है.

सीएम ने कहा कि पिछले वर्ष रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "यदि हम ऐसा कर सकते हैं, तो बंगाल में ऐसा क्यों नहीं हो सकता?"

यूपी में CM बदलने के दावे के बीच सीएम योगी बोले- 'जनता का समर्थन ही सरकार...'

'ये तो दोहरा चरित्र है...'

उत्तर प्रदेश में होली के दौरान मस्जिद को ढकने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तिरपाल पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि मस्जिद पर रंग न फेंकने के सख्त निर्देश हैं, लेकिन रंग किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. आप रंग खेल रहे हैं तो इससे किसी के अस्तित्व को कोई नुकसान नहीं होता है. आप मुझे बताइए ऐसा नहीं है, मुहर्रम के दौरान रैलियां होती हैं. क्या उनके झंडे की छाया मंदिर के पास किसी हिंदू के घर पर नहीं पड़ती है? क्या इससे हिंदू का घर अपवित्र हो जाता है?

सीएम ने कहा कि ये सख्त निर्देश हैं कि कोई भी ऐसी चीज न डालें जिस पर रंग न हो. लेकिन फिर भी अगर रंग गिर गया है तो प्रशासन उसे साफ कर रहा है और रंग-रोगन कर रहा है. आप तो रंग - बिरंगे कपड़े पहनते हैं तो आपको रंग स्वीकार्य कैसे नहीं है. ये तो दोहरा चरित्र है. 

Similar News