अमित शाह का आज बिहार दौरा, पटना-गोपालगंज में कार्यक्रमों के साथ चुनाव तैयारियों को देंगे रफ्तार
आज 29 मार्च 2025 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान वे पटना और गोपालगंज में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिससे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को गति मिलेगी। शाह आज रात 8 बजे पटना पहुंचेंगे, जहां वे भाजपा के सांसदों, विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इसके बाद देर रात वे बिहार भाजपा की कोर कमेटी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
कल 30 मार्च को शाह पटना के बापू सभागार में सुबह 11 बजे सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां पैक्स से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ और नई योजनाओं का उद्घाटन होगा। इसके बाद दोपहर में वे गोपालगंज जाएंगे, जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। गोपालगंज में यह रैली पांच जिलों के कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनावी शंखनाद का हिस्सा होगी। रैली के बाद वे पटना लौटकर एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हो सकते हैं।
यह दौरा चुनावी रणनीति को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अहम माना जा रहा है। भाजपा और एनडीए इस दौरे के जरिए बिहार में अपनी स्थिति को और सशक्त करना चाहते हैं।