लेम्बोर्गिनी से मजदूरों को कुचलने वाले आरोपी दीपक को कोर्ट से मिली जमानत

Update: 2025-03-31 10:39 GMT

नोएडा में मजदूरों पर लाल रंग की लेम्बोर्गिनी कार चढ़ाने वाले आरोपी चालक दीपक को जमानत मिल गई जिला। सूरजपुर कोर्ट ने आरोपी को जमानत दी है। रविवार को नोएडा सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 गोल चक्कर के पास आरोपी दीपक ने तेज रफ्तार कार मजदूरों पर चढ़ा दी थी। इस हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के तुरंत बाद ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था।

 

आरोपी पर लगी थीं जमानती धाराएं

सोमवार को 24 घंटे के अंदर आरोपी कार चालक को जमानत भी मिल गई। दीपक के वकील मयंक पचौरी ने कहा कि सभी जमानती धारा लगी हुईं थीं। अदालत में जमानत की अर्जी लगाई गई और कोर्ट ने जमानत को मंजूर कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने रिमांड लेने के लिए कोर्ट से अपील की थी।

टेस्ट ड्राइव कर रहा थी कार चालक- वकील

इसके साथ ही दीपक के वकील ने कहा कि घटना के समय गाड़ी की रफ्तार 30 से 35 प्रति किलोमीटर की थी। हादसा टेस्ट ड्राइव के दौरान हुआ था।

दो मजदूरों के पैर की हड्डियां टूटीं

बता दें कि रविवार को लेम्बोर्गिनी कार से कुचले गए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। पुलिस ने कहा कि उनके पैरों की हड्डी टूट गईं। घायल मजदूर मूलरूप से छत्तीसगढ़ से हैं। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ था।

कार चालक ने पूछा- कोई मर गया इधर?

वीडियो में दिख रहा है कि मजदूरों को कुचलने के बाद आरोपी अपनी कार से बाहर आया और उसने स्थानीय लोगों से पूछा "कोई मर गया इधर?’’ वीडियो में एक व्यक्ति को आरोपी से यह पूछते हुए भी सुना गया कि क्या वह जानता है कि यहां कितने लोग मरे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते भी सुना जा सकता है, ‘पुलिस को बुलाओ।’ 

Similar News