वाराणसी में 25 हजार का इनामी अरेस्ट: गार्ड की हत्या में था वांछित..., एक बिस्वा जमीन के लिए किया था मर्डर

Update: 2025-03-31 15:07 GMT

सोमवार को पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया को भीटी के मोदी स्कूल के समीप से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी गत दिनों रामबाग पोखरा के पास काशीराज परिवार की खाली पड़ी भूमि पर झाड़ी में मिले सुरक्षा गार्ड श्यामजी पटेल की लाश मामले में वांछित था।

घटना के बाद से ही वह फरार था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस ने उसे मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मालूम हो कि गांव गौरइया कोतवाली मुगलसराय (चंदौली) निवासी श्यामजी पटेल का इकलौता बेटा राजकुमार पुश्तैनी जमीन में से एक बिस्वा जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था। पिता जमीन बेचने के पक्ष में नहीं थे।

इसी बात से नाराज बेटे ने अपने पिता के साढू के बेटे मयंक को रुपये का लालच देकर पिता की हत्या की साजिश रची। इस साजिश में मयंक ने अपने दोस्त शिवशंकर पटेल को भी राजी कर लिया। सभी ने मिलकर शुक्रवार की शाम श्यामजी पटेल को दुर्गा मंदिर बुलाकर घटना को अंजाम दिया था।

घटना के बाद पुलिस ने बेटे व मृतक के साढू के बेटे को पकड़ लिया था। दोनों के पकड़ने जाने के बाद शिवशंकर चंदौली भागने की फिराक में था। थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शिवशंकर पटेल थाना राजातालाब के गजापुर गांव निवासी है।

Similar News