‘ऐसे लोग देशद्रोही’, ईद पर फिलिस्तीन बैनर प्रदर्शन पर बोले MP BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा
‘ऐसे लोग देशद्रोही’, ईद पर फिलिस्तीन बैनर प्रदर्शन पर बोले MP BJP अध्यक्ष वीडी शर्माने ईद के अवसर पर फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर प्रदर्शन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह के प्रदर्शन करते हैं, वे देशद्रोही हैं। शर्मा का यह बयान 31 मार्च 2025 को भोपाल में एक प्रेस वार्ता के दौरान आया, जब उनसे हाल ही में कुछ स्थानों पर ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूसों में फिलिस्तीन के समर्थन में लगाए गए बैनरों के बारे में पूछा गया।
उन्होंने आगे कहा कि भारत एक संप्रभु राष्ट्र है और यहां की एकता और अखंडता सर्वोपरि है। उनके अनुसार, "ऐसे लोग जो विदेशी मुद्दों को उठाकर देश के माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं, वे राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा पर सवाल उठाते हैं।" शर्मा ने यह भी जोड़ा कि बीजेपी सरकार इस तरह की गतिविधियों पर सख्त नजर रख रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह बयान उस समय आया है जब देश में विभिन्न समुदायों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर बहस छिड़ी हुई है, और कुछ राजनीतिक दल इसे लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।