चंदौली में भारी हंगामा, हाथ में झाड़ू लेकर सड़क पर प्रदर्शन: शराब की दुकान खोले जाने का जबरदस्त विरोध, चक्काजाम...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/डीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कूड़ा बाजार चौकी के वार्ड नंबर दो हनुमानपुर रावत बस्ती में महिला, बुजुर्ग, पुरुष और बच्चे लामबंद होकर सड़क पर प्रदर्शनरत हैं। इस दौरान जबरदस्त विरोध और आक्रोश का माहौल कायम है। बता दें कि जनता के हुजूम ने जेसीबी खडाकर सड़क पर चक्काजाम लगाकर आवागमन बंद कर दिया है। घनी बस्ती में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में लगातार दो घंटे से जनता आंदोलित है, हालांकि इस दौरान किसी भी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने के कारण जनता का आक्रोश चरम पर है।
बता दें कि धरनारत जनसमुदाय की माने तो क्षेत्र में खुलने वाली शराब की दुकान कहीं और एलाट की गई थी, लेकिन ऊंची पहुंच वालों ने जबरन यहां खोलने पर तुले हैं। इस दौरान शाहकुटी सभासद प्रतिनिधि आदर्श जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में क्षेत्रवासियों को ओर से सभी जगह पत्र लिखा गया था। यहां तक कि विधायक मुगलसराय और जिला आबकारी को भी पत्र दिया गया था । कहा कि विधायक रमेश जायसवाल द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शराब की दुकान को उसके अलॉटमेंट स्थल पर ही खोलने की बात कही गई थी। लेकिन अधिकारियो के आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई अमल नहीं लाई गई। लोगों ने बताया कि घनी आबादी वाले इलाके में शराब की दुकान खोले जाने माहौल खराब होगा और समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि मुगलसराय के इसी क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने को लेकर कई बार विवाद सामने आया है, यहां तक कि एक महिला तक कि हत्या हो चुकी है। फिलहाल लोगों का आंदोलन और तेज होता जा रहा है, किसी भी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनरत लोगों ने कहा है कि जब तक समस्या का निवारण नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।