'दोबारा कब्जा किया तो...', बुलडोजर गरजने के बाद क्या बोले अफसर? खड़े होकर 75 दुकानों को हटवाया

Update: 2025-03-25 14:07 GMT

कन्नौज। नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग ने शहर के जीटी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ पर कब्जा कर रखी 75 अस्थाई दुकानों को हटवा दिया। अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सोमवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी और लोक निर्माण विभाग प्रांतीय अधिशासी अभियंता दीपेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के साथ शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया। लोहिया तिराहा से लेकर बस स्टेशन तक जीटी रोड के दोनों ओर फुटपाथ पर रखी अस्थाई 75 दुकानों को हटवा दिया।

दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

अतिक्रमण अभियान के दौरान दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हर कोई दुकान का सामान समेटने में जुट गया। कुछ दुकानदारों ने अभियान का विरोध किया, तो पुलिस कर्मियों ने दुकानदारों को मौके से हटाकर उनकी दुकानों को हटवा दिया। व्यापारी राज शर्मा ने कहा कि नगर पालिका को पहले एनाउंस करना चाहिए। इससे दुकानदार खुद दुकान हटा लेते है। अचानक ऐसी कार्रवाई से दुकानदारों को नुकसान होता है।

वहीं दूसरी ओर इटावा में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें बल्देव चौराहा से साबितगंज चौराहा सहित नगर के बाजार मार्गों पर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ के आगे तक दुकानें सजाकर अतिक्रमण किए जाने और पक्की सराय पर मिड पार्किंग से जाम लगने का मसला उठाया गया।

जाम से निजात पाने के लिए अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाए जाने पर सहमति जताई गई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बंसल गुट) के जिला महामंत्री धर्मेंद्र ने कहा कि पक्की सराय सड़क के बीचों बीच खड़े होने वाले दो पहिया वाहनों से जाम की समस्या बनी रहती है। बीच में खड़े होने वाले वाहनों को हटाया जाए।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बाजार देर रात तक खुलेंगे और महिलाओं का आवागमन रहेगा। इसलिए बाजारों मे महिला पुलिस बढ़ाई जाए। उद्योग मंच अध्यक्ष भारतेन्दु नाथ भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन व्यापारियों के आपसी विवाद निपटाने के लिए व्यापारी सेल बनाए।

जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी ने कहा कि शहर की गलियों में आवारा जानवर घूमते हैं उनको नगर पालिका पकड़े, जिससे दुघर्टना न हो।लाइनपार के अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि लाइन पार क्षेत्र की बहुत सी गलियों में जलभराव है, जिससे आम लोगों को समस्याएं हो रही हैं, उनका निदान किया जाए।

जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव ने बिजली विभाग संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा कि साइबर अपराध के पीड़ित व्यापारियों की घटनाओं का प्रशासन शीघ्र खुलासा करे। युवा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएं।

एएसपी सिटी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर इनका निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सीओ सिटी राम गोपाल शर्मा, सीओ ट्रैफिक आयुशी सिंह, शहर कोतवाल यशवंत सिंह, टीएसआई सूबेदार सिंह, व्यापार मंडल के जिला संरक्षक हाजी शंहशाह वारसी, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, रिंकू यादव, गोरखनाथ वर्मा, दिलशाद पहलवान, लालू वारसी, बकेवर अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू, यामीन रिंकू चौधरी ललित कुमार आदि मौजूद रहे।

Similar News