नागपुर में पीएम मोदी ने गिनवाए आयुष्मान भारत योजना के फायदे- आयुष्मान भारत के कारण आज करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है.

Update: 2025-03-30 07:37 GMT

नागपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में माधव नेत्रालय के प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखने के बाद बताया कि सरकार ने गरीबों के इलाज की दिशा में कौन से कदम उठाए हैं. सरकार की कौन-कौन सी योजनाओं से उनका जीवन संवरा है और उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा मिल पा रही है. पीएम मोदी ने माधव नेत्रालय का जिक्र करते हुए कहा कि मानव कार्य का ये सेवा मंदिर कण-कण में देवालय है. माधव नेत्रालय ऐसा संस्थान है जो अनेक दशकों से पूज्य गुरुजी के आदर्शों पर लाखों लोगों की सेवा कर रहा है. इसने लोगों के जीवन में रोशनी लौटाई है. आज उसके नए परिसर का उद्घाटन हुआ है. इससे इन सेवा कार्यों को और गति मिलेगी और हजारों नए लोगों के जीवन में रोशनी आएगी.

गरीब को भी अच्छा इलाज मिले, यही प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा कि लालकिले से उन्होंने सबके प्रयास की बात कही थी. आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश जिस तरह काम कर रहा है, माधव नेत्रालय उन प्रयासों को बढ़ा रहा है. देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, देश के गरीब को भी अच्छा इलाज मिले. कोई भी देशवासी जीवन जीने की गरिमा से वंचित न रहे. यही सरकार की प्राथमिकता है.

 

पीएम ने बताए आयुष्मान भारत योजना के फायदे

आयुष्मान भारत योजना के फायदे गिनवाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए जीवन दे चुके बुजुर्गों को इलाज की चिंता नहीं सताए, ये सरकार की नीति है. इसलिए आयुष्मान भारत के कारण आज करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. हजारों जन औषधि केंद्र देश के गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों को सस्ती दवाएं दे रहे हैं. देश में हजारों डायलिसिस सेंटर मुफ्त में सेवा का यज्ञ चला रहे हैं. इससे देश के लोगों को हजारों करोड़ रुपये बच रहे हैं. उनको स्वास्थ्य लाभ हो रहा है.

गावों में आरोग्य मंदिर बने, लोगों को इलाज मिला

बीते सालों में गावों में लाखों आरोग्य मंदिर बने. यहां लोगों को प्राथमिक इलाज मिलता है और आगे के लिए सहायता होती है. गांव के लोगों को जांच के लिए सैकड़ों किमी दूर नहीं जाना पड़ रहा. हमने सिर्फ मेडिकल कॉलेज ही नहीं बनाए, बल्कि एम्स की सुविधा भी तीन गुना बढ़ाई है. देश में मेडकल सीट दोगुनी हुई हैं. कोशिश यही है कि आने वाले समय में लोगों की सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा अच्छे डॉक्टर मौजद हों. ये आजादी के बाद पहली बार हुआ. देश के गरीब के बच्चे का सपना पूरा हो सका. इसीलिए मात्र भाषा में डॉक्टर बनने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि योग और आयुर्वेद को आज पूरे विश्व में नई पहचान मिली है. भारत को सम्मान मिल रहा है, किसी भी राष्ट्र का अस्तित्व पीढ़ी दर पीढ़ी उसके संस्कृति के विस्तार और उस राष्ट्र की चेतना पर निर्भर करता है. पीेएम मोदी ने कहा कि भारत की चेतना अभी समाप्त नहीं हुई है. उसकी लौ लगातार जल रही है.

Similar News