चंदौली: दस हजार इनामिया एवं वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, विधिक कार्रवाई जारी...

Update: 2025-04-12 06:06 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/धीना: खबर जनपद चंदौली से है जहां एसपी चंदौली आदित्य लांगहे के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अपराध रोकथाम की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धीना थाना पुलिस द्वारा दस हजार इनामिया और वांछित अभियुक्त विक्की को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

बता दें कि ग्राम चिलबिली थाना धीना जनपद चंदौली निवासी विक्की नामक युवक पर यूपी गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत धीना थाना में मामला दर्ज था। मामले के बाद से ही वह फरार चल रहा था और एसपी आदित्य लांगहे के निर्देश के बाद उसपर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस लगातार उसकी धरपकड़ को अभियान चला रही थी, इसी क्रम में अपराधी विक्की को मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर उसके जीजा के घर सिलौटा पर छापेमार कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में धीना थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाते हुए दस हजार इनामिया और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हंसनाथ यादव, कांस्टेबल अनुराग सिंह, कांस्टेबल अंकित वर्मा समेत अन्य शामिल रहे।

Similar News