उत्तर प्रदेश में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत हो रही है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। समाचारों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 1,000 से 1,500 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है, और अब तक 118 को चिह्नित किया जा चुका है। इनमें से 32, जिसमें एक मां-बेटी की जोड़ी शामिल है, को अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान भेजा जा चुका है।
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और उनकी शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 27 अप्रैल 2025 से सभी वैध वीजा रद्द कर दिए जाएंगे, हालांकि मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक मान्य रहेंगे। लंबी अवधि के वीजा (LTV) पर रह रहे हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा वैध रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी के साथ बैठक कर इस प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभी मुख्यमंत्रियों से संपर्क कर अपने-अपने राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।