चंदौली: श्रद्धालुओं से भरी बस खंभे से टकराई, 06 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, कुल 40 हुए चोटिल...
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली/पड़ाव: खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली तथा वाराणसी के रामनगर थाना पड़ाव सीमाक्षेत्र स्थित सुजाबाद पुलिस चौकी के ठीक सामने शुक्रवार की अलसुबह वराणसी की तरफ से आ रही महाकुम्भ स्नानार्थियों से भरी एक बस की टक्कर सड़क के बीच में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक के लिये गाड़े गये अवरोधक लोहे के खंभे पर रेडियम स्टीकर या सिग्नल लाइट नहीं लगने के कारण दिखाई नहीं पड़ने से हो गई।हादसे में बस में सवार सभी 40 यात्रियों को चोटें आईं हैं। जिनमेँ 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं बाकी को हल्की चोटें आईं हैं। उस वक्त सभी बस में सवार सभी लोग नींद में थे। अचानक हुई इस दुर्घटन्स से चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज करवाकर पंडित दीनदयाल पार्क में ठहराया है।
जानकारी के अनुसार ओडिसा के मधुबन जिले से 16 फरवरी को 40 स्नानार्थियों को लेकर बस संख्या OR 22 C 7383 महाकुम्भ स्नान हेतु प्रयागराज के लिए निकली थी। तत्पश्चात सभी अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए गए और वहाँ से वापसी के उपरांत वराणसी स्थित विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के बाद बीती रात वराणसी स्थित कज्जाकपुरा के पास पेट्रोल पंप से तेल लेने के बाद चालक शुभम पात्रों ने पेट्रोल पम्प पर मौजूद लोगों से रांची जाने के रास्ते के बारे में पूछा तो उनलोगों ने बताया कि राजघाट होते हुए पडाव जाकर वहां से दायें घूमकर हाइवें पर पहुंच जायेंगे जो सीधे रांची जाती है। चालक ने बताया कि वह राजघाट होते हुए पड़ाव की तरफ बस लेकर निकला कहीं भी कोई पुलिसवाला न तो रोका और न ही मिला जिससे यह जानकारी हो सके कि इस रास्ते से बड़ी बसें नहीं जाती है और न ही कहीं बोर्ड लगा है। पुल पार करके जैसे ही वह आगे बढ़ा की उक्त सड़क से बड़ी गाड़ियों के लिए रोक के लगाया गये लोहे के पिलर पर रेडियम स्टीकर या लाइट नहीं होने के कारण दिखाई नहीं पड़ा जिस कारण बस की टक्कर खंभे से हो गई । झटका लगने से बस में सवार 40 लोगों को चोटें आई हैं जिसमें पांच को आंतरिक तथा एक को गंभीर चोट लगी थी। पास में मौजूद पुलिस कर्मियों ने सभी को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज करवाया तथा सभी को वहां से वापस आने के बाद पंडित दीनदयाल पार्क में ठहराया गया है। घायलों में ममता बेहरा पत्नी जयचंद बेहरा, कमलापति पत्नी रामचंद्रपति, बसंती लता दास पत्नी दया निधि दास, शुभम बाला दत्ता पुत्री स्वर्गीय सुशांता दत्ता, बिनोद कुमार बेहरा पुत्र सदाशिव बेहरा, ताप्ती मल्लिक पत्नी रवि रंजन मल्लिक, विनती बेहरा पुत्री हरमरिहरन बेहरा, चीना शाव पुत्री लक्ष्मिधारा शाव,प्रतिमा राणा पति दीपक कुमार राणा शामिल हैं।