जिलाधिकारी ने 08 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का किया आकस्मिक निरीक्षण

Update: 2025-03-11 01:50 GMT


जनता की आवाज/आशुतोष शुक्ल

बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में निर्माणाधीन 08 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि निर्माण कार्य प्रगति पर है और निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक है। यूपी० निर्माण एवं श्रम विकास संघ लिमिटेड, बस्ती द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

उन्होने देखा कि कोरसैन्ड, सीमेन्ट का पेस्ट, टाइल्स व पीओपी० लगाने का कार्य नहीं किया गया है। उन्हे अवगत कराया गया कि सममतीकरण का कार्य दो दिवस में पूर्ण हो जायेगा तथा निर्माण कार्य माह दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण किया जाना था, किन्तु बजट प्राप्त न होने के कारण कार्य में विलम्ब हुआ है। अवर अभियन्ता द्वारा दिनाँक 31 मार्च, 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का आवश्वासन दिया गया है।

Similar News