शाहजहांपुर में सांड ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला... सींग पेट में धंसाया और 100 मीटर तक घसीटा
शाहजहांपुर। सेहरामऊ दक्षिणी के सडरा जमुनिया पुरवा गांव में सोमवार को दर्दनाक घटना हो गई। खेत पर शौच करने गए बुजुर्ग बच्चूलाल पर सांड ने हमला कर दिया। बचने का प्रयास किया, लेकिन कुर्ता सींगों में फंस गया, जिसके बाद उसने बुजुर्ग को 100 मीटर तक घसीटा।
इस बीच सींग पेट में घुस गया। दर्द से छटपटाते हुए वह मदद के चिल्लाते रहे। स्वजन ने बचाने का प्रयास किया जिस पर सांड ने बच्चू को पटक दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद से ग्रामीण सहमे हुए हैंं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक सांड़ को पकड़वाने के कोई इंतजाम नहीं किए गए।
जिले में बेसहारा पशुओं से लोग परेशान
जिले में बेसहारा पशुओं के हमलावर होने से आए दिन से आए दिन लोगों की जान जा रही है। सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के सडरा जमुनिया पुरवा गांव निवासी बुजुर्ग बच्चू लाल रविवार रात घर से कुछ दूर शौच करने गए थे। जहां सांड़ उन पर हमलावर हो गया। बच्चू लाल ने बचने की कोशिश की, लेकिन उनका कुर्ता सांड़ के सींग में फंस गया, जिसके बाद वह उनको घसीटता हुआ ले गया।
इस बीच उनके छोटे भाई गुड्डू व स्वजन भी पहुंच गए और सांड़ से बच्चू को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसने उनको जमीन पर पटक दिया। पेट में सींग मार दिया, जिससे वह घायल हो गए। स्वजन उन्हें बरेली मोड़ स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।उनके भतीजे अरविंद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में बेसहारा पशु घूम रहे हैं, लेकिन प्रशासन इसको लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। अरविंद ने बताया कि ताऊ की शादी नहीं हुई थी। वह मकान से कुछ दूरी पर झोपड़ी में रहते थे।
सात लोगों की चली गई थी जान
मदनापुर के बरखेड़ा जैयपाल गांव के पास 18 दिसंबर को पशु से टकराकर कार सवार दंपती उसके दो बच्चे समेत सात लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसी तरह कई और बढ़े हादसे बेसहारा पशुओं की वजह से हो चुकी है।
पहले भी हो चुके हादसे
19 जनवरी को निगोही के घाटबोझ गांव निवासी लीलावती को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला था।
21 जनवरी को निगोही के चकौरा गांव निवासी अजयवीर की सांड़ के हमले से मृत्यु।
13 जनवरी को मदनापुर के नरदरा गांव निवासी लज्जावती की सांड़ के हमले से मृत्यु।
15 अक्टूबर 2024 को बंडा के पिपरा जप्ती गांव निवासी ओमप्रकाश को सांड़ ने पटककर मार, कई लोगों को किया घायल।
30 जून 2024 को सिंधौली के मिश्रीपुर गांव निवासी संजय सिंह की सांड़ के हमले से मृत्यु।
20 अगस्त 2024 को जलालाबाद के शाहपुर गांव निवासी चरन सिंह की सांड के हमले से मृत्यु।