प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के दौरान डीडीयू आरपीएफ जंक्शन पर मुस्तैद: अब तक 12 श्रद्धालुओं की बचाई जान, आरपीएफ की सतर्कता से बची और दो अन्य की जान...

Update: 2025-02-21 06:48 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/पीडीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय (डीडीयू) जंक्शन पर आरपीएफ जवानों ने आज दो श्रद्धालुओं की जान बचाई है। प्रयागराज महाकुंभ से पलट प्रवाह के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के बीच यह घटना सामने आई। सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी, हालांकि आरपीएफ टीम की सतर्कता से अब डीडीयू जंक्शन पर 12 श्रद्धालुओं की जान बचाई जा सकी है।

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बिहार जाने वाली ट्रेन में एक महिला यात्री चढ़ने की कोशिश कर रही थी। चलती ट्रेन से वह गिरने लगी। मौके पर तैनात आरपीएफ जवान प्रिंस ने तत्काल दौड़कर महिला शांति देवी निवासी गाजीपुर को खींचकर प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित कर लिया। डरी हुई महिला ने जवान को धन्यवाद दिया।

इसी तरह प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एक और घटना हुई। श्रद्धालु यूपी पुलिस सिपाही राम पूरण सिंह चलती ट्रेन से उतरते समय फिसल गए। वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगे। आरपीएफ की महिला सब इंस्पेक्टर अर्चना मीणा ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्री को सुरक्षित बाहर खींच लिया।

स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण रेल प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद आरपीएफ जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और यात्रियों की मदद कर रहे हैं।

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि आरपीएफ टीम जंक्शन पर सतर्कता और श्रद्धालुओं के सुगम और सुरक्षित यात्रा के प्रति तटस्थ है। प्लेटफार्म नंबर एक और तीन पर घटना घटित होने से पहले ही आरपीएफ जवान अर्चना मीणा और प्रिंस द्वारा फुर्ती दिखाते हुए यात्रियों को सकुशल बचाकर उन्हें उनके गंतव्य को रवाना किया गया है।

Similar News