स्मृति अपार्टमेंट में 13वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, प‍िता बोले- एक हफ्ते से दोस्‍त संग रह रहा था बेटा

Update: 2025-02-02 12:42 GMT

लखनऊ। राजधानी में कुर्सी राेड पर स्‍थि‍त स्‍मृत‍ि अपार्टमेंट में 13वीं मंज‍िल से ग‍िरकर एक युवक की मौत हो गई। वह एक हफ्ते से दोस्‍त के घर पर ही रह रहा था। फ‍िलहाल पर‍िजनों ने क‍िसी प्रकार को कोई आरोप नहीं लगाया है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। वहीं पुल‍िस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

आपको बता दें क‍ि कुर्सी रोड पर स्मृति अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से गिरकर शन‍िवार की देर रात 26 वर्षीय युवक गौरव नागर उर्फ गोलू की मौत हो गई। वह एक सप्ताह पहले दोस्त मोंटी से मिलने की बात कहकर घर से गया था और तब से वह वहीं पर रह रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

दोस्‍त के यहां शादी में गया था

चिनहट के अजय नगर निवासी मृतक के पिता राजकुमार ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले वह घर से दोस्त के यहां शादी में जाने की बात कहकर निकला था। रविवार की देर रात उसके दोस्त मोंटी ने फोन कर सूचना दी कि स्‍मृत‍ि अपार्टमेंट स्थित फ्लैट की 13वीं मंजिल से गिरकर गौरव की मौत हो गई।

एक हफ्ते से दोस्‍त संग र‍ह रहा था

कुछ दिनों से वह मोंटी के ही फ्लैट पर रुका हुआ था। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ल‍िए भेज दिया है। इस मामले मे इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक जांच में बालकनी से गिरने के कारण मौत की बात सामने आई है। दोस्त ने भी बालकनी से ही गिरने की बात कही है। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।

किसी भी आरोप से परिजनों का इंकार

मृतक के पिता राजकुमार ने किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है। उन्होंने बताया कि गौरव ने 10वीं के बाद से पढ़ाई छोड़ दी थी और छिटपुट काम किया करता था। हालांकि, कुछ दिनों से वह कोई काम भी नहीं कर रहा था।

पि‍ता बोले- कई द‍िनों से घर पर नहीं था बेटा

इस बीच करीब एक सप्ताह पहले वह घर से चला गया। इसी के बाद यह हादसा हो गया। फ‍िलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Similar News