चंदौली: चिकित्सा क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले डा आनंद प्रकाश तिवारी व अपराध रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने पर परवीन रुस्तम समेत 16 नागरिकों को गणतंत्र दिवस पर किया गया सम्मानित...

Update: 2025-01-27 04:43 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तत्पश्चात हवा में गुब्बारे छोड़कर शांति का संदेश दिया गया। इस दौरान राज्य मंत्री ने पुलिस का सहयोग करने एवं विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग देकर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बता दें कि 76 वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित भव्य आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांगहे द्वारा 58 पुलिसकर्मियों, एक चौकीदार तथा सराहनीय कार्य करने वाले 06 गोताखोरों एवं पुलिस का सहयोग प्रदान करने वाले 16 नागरिकों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में राइजिंग सन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्रबंधक श्रीमती परवीन रुस्तम को पुलिस का सहयोग करके अपराध रोकने की महती भूमिका के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया।

वहीं आपको बता दें कि पुलिस के कार्य में सहयोग और चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देकर समाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए के जी नंदा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ आनंद प्रकाश तिवारी को राज्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी चंदौली ने कहा कि पुलिस का सहयोग और समाज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित नागरिक प्रशंसा और सम्मान के पात्र हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इनके द्वारा भविष्य में भी जनहित में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं लगनशीलता से किया जाएगा।

Similar News