निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के तृतीय चरण का आयोजन संपन्न

Update: 2025-01-19 11:55 GMT

चौधरी राम मोहन लाल गहोई की स्मृति में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता के द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के तृतीय चरण का आयोजन आज 19 जनवरी को श्रीमती रामदुलारी गहोई सरस्वती शिशु मंदिर तिर्वागंज मे आयोजित किया गया

इस मौके पर डीएन इंटर कॉलेज के अंग्रेजी प्रवक्ता श्री जे.एन सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया !

शंकरा नेत्र चिकित्सालय कानपुर के चिकित्सक डा.रजी, पूजाकटियार प्रिंसी पांडे शिवानी मिश्रा सुष्मिता ,संघ प्रिय वर्मा, गौरव एवँ टीम के द्वारा 298 मरीजों की जांच एवं 144 मरीजों की भर्तीं कर ऑपरेशन के लिए कानपुर भेज दिया गया है।

इस मौके पर सत्यम गुप्ता राजेश गुप्ता ओम प्रकाश यादव रमेश चंद्र गुप्ता शैलेश मनवसिया सहित तमाम गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे 

Similar News