वाराणसी : कार से टच होने पर सिपाही ने व्यापारी को कॉलर पकड़ कर खींचा, फिर जमकर की पिटाई; निलंबित
वाराणसी में डाफी में हाईवे पर बैरियर के पास परिवार के साथ जा रहे एक व्यापारी की कार का साइड मिरर लंका थाने के एक सिपाही को हल्के से छू गया। आरोप है कि इसके बाद व्यापारी को कार से खींच कर सिपाही पुलिस चौकी में ले गया और गिरा कर बुरी तरह से पीटा। व्यापारी ने पुलिस आयुक्त से सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने पर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने मंगलवार को सिपाही विमल कुमार को निलंबित कर दिया।
यह है पूरा मामला
भीटी, रामनगर निवासी व्यापारी रविशंकर वर्मा ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर कार से पत्नी, बहन, तीन साल की बेटी और तीन माह के बेटे के साथ बीएचयू के सीर गेट की ओर जा रहे थे। रास्ते में डाफी में हाईवे पर बैरियर के पास उनकी कार की रफ्तार बमुश्किल पांच किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी। उनकी कार का बाएं साइड मिरर बैरियर के पास खड़े लंका थाने के सिपाही विमल कुमार को छू गया। इस पर सिपाही विमल कुमार गालीगलौज करते हुए उनकी कार का शीशा पीटने लगा।
कार से कॉलर पकड़ कर व्यापारी को खींचा
उन्होंने कार रोकी तो सिपाही विमल कुमार उनका कॉलर पकड़ कर नीचे खींच लिया। गालीगलौज करते हुए सिपाही विमल कुमार उन्हें सड़क किनारे बनी चौकी के अंदर ले गया और बहुत बुरी तरह से पीटा। व्यापारी ने कहा कि घटनास्थल पर सीसी कैमरा भी लगा था। सीसी फुटेज देख कर उनकी पिटाई करने वाले सिपाही विमल कुमार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
उधर, इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा कि आमजन के साथ पुलिस कर्मियों का दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।