मिल्कीपुर के रण में भी गूंज रहा रामनाम संकीर्तन, RSS और भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

Update: 2025-01-19 12:03 GMT

मिल्कीपुर विधानसभा के उप चुनाव की रणभेरी बज गई है। जैसे- जैसे चुनाव निकट आ रहा है, वैसे वैसे यहां अयोध्या व राम मंदिर की अस्मिता ह्दयस्पर्शी मुद्दा बन कर उभर रहा है। इसी बहाने संपूर्ण हिंदुओं से एक जुटने का आह्वान हो रहा है। जगह-जगह बैठकें हो रही है, जिसमें इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि किसी भी सूरत में हिंदू न बंटने पाएं, अन्यथा एक बार फिर से देशव्यापी अपमान का अवसाद झेलना होगा।

यहां मतदाताओं में एक धड़ा ऐसा है, जो यह बताने में जुटा है कि अयोध्या में ही मिल्कीपुर है, यहां की जीत राम मंदिर निर्माण कराने वालों की जीत होगी और इसे अयोध्या की विजय के रूप में देखा जाएगा। लोकसभा चुनाव में हार का दंश आज भी इनके चेहरे पर है। संकल्प बैठकें शुरु हैं।

जातिवादी शक्तियों को चुनावी पिच से आउट करने का आह्वान हो रहा है। उधर भाजपा के अलावा आरएसएस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। संगठन ने कई पूर्णकालिक प्रचारकों को कैंप करा दिया है। इन्हें निर्धारित क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है। ये सभी बैठक कर शतप्रतिशत मतदान व राष्ट्रवादी शक्तियों को विजयश्री दिलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

संघ के लोग भी मिल्कीपुर की जीत को अयोध्या की प्रतिष्ठा से जोड़कर प्रस्तुत कर रहे हैं। यह टोली हिंदू मतों का अविभाजित रखने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। बसपा मतों पर ये गहरी पैठ बना रहे हैं। संघ की ओर से विहिप के तेज तर्रार प्रांत संगठन मंत्री व चुनाव प्रबंधन के माहिर माने जाने वाले विजय प्रताप भी कैंप कर रहे हैं।

आरएसएस के प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा सिंह को भी उतारा गया है। एबीवीपी की पृष्ठभूमि से जुड़े विजय प्रताप ने गत दस दिनों में 30 से अधिक ग्राम पंचायतों में बैठकर अपनी रणनीति को धरातल पर उतार दिया है। राष्ट्रवादी शक्तियों को विजय दिलाने का आह्वान गूंजने लगा है। यहां तक कि सोमवार को प्रांत प्रचारक कौशल ने भी मिल्कीपुर का भ्रमण कर मतदाताओं की नब्ज टटोली।

उन्होंने शतप्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। विजय प्रताप ने मिल्कीपुर के सरसवां, अजरौली, अलीपुर, बाजार व हरिंग्टनगंज के पाराताजपुर, केशवपुर, चिलबिला, गणेशपुर, बशवारा कला, पलिया लोहानी आदि ग्राम पंचायतो में समागम किया है।

एसआरएम पब्लिक प्रबंधक लक्ष्मीकांत शर्मा तो कहते हैं कि राम की धरती है, यहां उन्हीं के अनुयायियों की जीत होनी चाहिए। भाजपा ने भी कई एमएलसी धर्मेंद्र सिंह व एमएलसी अवनीश सिंह पटेल को यहां कैंप करा दिया है।

Similar News