500 वर्षों के संघर्ष का फल राम मंदिर :श्यामकरन

Update: 2025-01-11 10:06 GMT


रामलला की प्रथम तिथि पर भक्तों में बंटा प्रसाद

आनन्द गुप्ता /के0के0 सक्सेना

बहराइच।रामलला के विराजमान को एक वर्ष पूरे होने व प्रथम तिथि के अवसर पर ग्रामीण और नगर क्षेत्र में कुछ अलग ही नजारा दिखा। यहां राम नाम से गूंज रही और घरों पर भगवा ध्वज लहराया गया। वहीं मंदिरों में भी भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। शनिवार को श्री ओमर वैश्य महासभा के तत्वावधान में आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम अवसर पर भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं लोकप्रिय समाज सेवी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल ने राम लला सरकार का विधिवत पूजन कर श्रद्धालुओं में हलवा प्रसाद का वितरण किया गया।वहीँ दूसरी ओर इस मौके पर नगर के सराफा व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुमित खन्ना एवं व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष दीपक सोनी दाऊ जी ने पंडाल लगाकर प्रसाद वितरण कराया।आयोजक अद्वैत शैलवरांश , मनुज गुप्ता , सृजन ओमर , शैलेंद्र गुप्ता, विवेक राजेश , कन्हैया गुप्ता ,अद्वैत रसांश , विनोद गुप्ता , आकाश ,पंकज अरविंद आदि का कहना है कि आज के ही दिन हम लोगों का सपना पूरा हुआ। 500 वर्षों के संघर्ष का फल राम मंदिर के रूप में मिला।हम सब बहुत खुश है। शहर के मध्य में प्रमुख चौराहा घण्टाघर से पीपल चौराहा के मध्य चौक बाजार में हुऐ इस आयोजन के चलते नगर में काफी चहल पहल रही।

Similar News