Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लारेन पॉवेल पहुंचीं वाराणसी, काशी विश्वनाथ में किए दर्शन-पूजन, महाकुंभ में शामिल होंगी और कल्पवास करेंगी
वाराणसी। एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लारेन पॉवेल जॉब्स आध्यात्मिकता की खोज में भारत यात्रा पर हैं। शनिवार को वह काशी पहुंची और बाबा दरबार जागर दिव्य, भव्य परिसर को निहारा। फिर गर्भगृह के बाहर से बाबा को नमन किया। शाम को वह गंगा में नौका विहार और दशाश्वमेध घाट की प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हो सकती हैं।
वह 13 जनवरी को महाकुंभ में शामिल होंगी और कल्पवास करेंगी। महाकुंभ में वह श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में 10 दिनों तक रुकेंगी। सनातन से प्रभावित पॉवेल शिविर में योग, ध्यान और आध्यात्मिक चर्चाओं में भाग लेंगी।
लारेन का महाकुंभ में शामिल होना भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति उनकी रुचि को दर्शाता है। स्टीव जॉब्स ने भी एप्पल की स्थापना से पहले 1970 के दशक में भारत की आध्यात्मिक यात्रा की थी और वह नीम करौरी बाबा के आश्रम भी गए थे।