Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

DGP जावीद अहमद ने खुद खाई गोली!

DGP जावीद अहमद ने खुद खाई गोली!
X

लखनऊ: "मैं ही शॉट लूंगा, आप मुझपर ट्रायल करें." उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद के इतना कहते ही मीटिंग हॉल में सन्नाटा पसर गया. और थोड़ी देर में वे अपनी कुर्सी से उठ कर खड़े हो गए.

डीजीपी ऑफिस में हो रही थी मीटिंग

दरअसल डीजीपी ऑफिस में टेजर गन के इस्तेमाल को लेकर मीटिंग हो रही थी. यूपी पुलिस इसे खरीदने की तैयारी में है. डीजीपी जानना चाहते थे कि टेजर गन की गोली लगने से आखिरकार क्या होता है?

dgp 1

खुद ही ट्रायल के लिए तैयार हो गए DGP

आपको बता दें कि टेजर गन के ट्रायल को लेकर जब डीजीपी जावीद अहमद ने पूछा "आप में से कौन तैयार है, जिस पर इसका ट्रायल हो." मीटिंग में मौजूद अफसरों में से कोई जवाब नहीं आया. उस वक्त बैठक में ADG, IG से लेकर SP रैंक तक के कई अफसर मौजूद थे. फिर डीजीपी जावीद अहमद खुद ही ट्रायल के लिए तैयार हो गए.

खूब वायरल हो रहा वीडियो

तीन पुलिस अधिकारियों ने अपने स्मार्टफोन से इसका वीडियो भी बना लिया. एक ने इसे IPS अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया. अब तो आईपीएस एसोसिएशन ने भी इस वीडियो को ट्वीट कर दिया. जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

मुंह के बल फर्श पर गिर गए डीजीपी

टेजर गन की गोली डीजीपी जावीद अहमद को पीछे से मारी गयी. पीठ में गोली लगते ही मुंह के बल फर्श पर गिर गए. दो पुलिस अफसरों ने उन्हें पकड़ रखा था. वर्ना चोट लगने का भी ख़तरा बना रहता है. कुछ ही सेकेंडों के बाद डीजीपी नार्मल हो गए. पीठ के जिस हिस्से में उन्हें गोली लगी थी, वहां से खून भी बहा.

Next Story
Share it