पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
BY Suryakant Pathak6 Sep 2016 4:49 AM GMT
X
Suryakant Pathak6 Sep 2016 4:49 AM GMT
घाटी में शांति बहाली की कवायद के चलते दो दिनी दौरे पर रियासत आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लौटने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एलओसी (लाइन आफ कंट्रोल) से सटी भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की।
सोमवार आधी रात बाद पहले पाकिस्तानी सेना की ओर से शाहपुर सेक्टर में पहले छोटे हथियारों से फायरिंग की और कुछ देर बाद ही मोर्टार दागने भी शुरू कर दिए। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। मंगलवार सुबह तक दोनों ओर से रुक-रुक फायरिंग हो रही थी।
सैन्य सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।
सैन्य सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।
LOC पर आतंकियों का जमावड़ा
Next Story