पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
BY Suryakant Pathak6 Sep 2016 4:49 AM GMT
Suryakant Pathak6 Sep 2016 4:49 AM GMT
भारतीय नियंत्रण रेखा पर बड़े पैमाने पर घुसपैठ करने की साजिश रची जा रही है। कश्मीर की एलओसी पर घुसपैठ करने के बाद जम्मू संभाग की एलओसी पर बड़ी घुसपैठ के प्रयास किए जा रहे हैं। पाकिस्तान सेना की बार्डर एक्शन टीम (बैट) साजिश में आतंकियों का पूरा साथ दे रही है।
बैट टीम ने ही 2013 में सेना के लांस नायक हेमराज का सिर काटकर उनकी हत्या कर दी थी। पुंछ जिले से लेकर जम्मू जिले तक की एलओसी पर आतंकी घात लगाए बैठे हैं। जो घुसपैठ करने के बाद बड़े बैट हमले की फिराक में हैं।
पिछले पांच दिन के भीतर एलओसी पर दो बार घुसपैठ और बैट हमले की कोशिश की है। इसमें एक भारतीय सैन्य जवान शहीद हुआ है और एक घायल हो गया।
बैट टीम ने ही 2013 में सेना के लांस नायक हेमराज का सिर काटकर उनकी हत्या कर दी थी। पुंछ जिले से लेकर जम्मू जिले तक की एलओसी पर आतंकी घात लगाए बैठे हैं। जो घुसपैठ करने के बाद बड़े बैट हमले की फिराक में हैं।
पिछले पांच दिन के भीतर एलओसी पर दो बार घुसपैठ और बैट हमले की कोशिश की है। इसमें एक भारतीय सैन्य जवान शहीद हुआ है और एक घायल हो गया।
सीमा पार से 30 आतंकियों का दल घुसपैठ की फिराक में
Next Story