आलू की फैक्ट्री खोलने के बाद अब आम की फैक्ट्री, भरी सभा में लगने लगे ठहाके

Update: 2017-02-10 10:11 GMT
आलू की फैक्ट्री खोलने की बात कहकर सोशल मीडिया पर लतीफ़े का केंद्र बने राहुल गांधी फिर वैसी ही ग़लती कर बैठे. स्थान-अलीगढ का डीएवी इंटर कॉलेज और मौक़ा चुनावी जनसभा का. इस बार वे आम के चक्कर में फँस गए. मोदी और भाजपा पर डोनाल्ड ट्रंप के ज़रिए चुटकी लेने की जल्दबाज़ी में राहुल की ज़ुबान फिसल गई. जनाब बोल गए- अमेरिका में ट्रंप आम खाएँ तो वह 'मेड इन लखनऊ हो'. इस पर भरी सभा में ठहाके लगने लगे

आवाज़ आई-आम बनता नहीं पेड़ पर फलता है

सभा में ठहाके लगने पर राहुल गांधी ने पहले सोचा कि लगता है उनकी बात लोगों को लुभा गई, मगर वो गफ़लत में रहे. जब भीड़ से एक युवा की आवाज़ आई-भैया आम बनता नहीं पेड़ पर फलता है. तब राहुल को अहसास हुआ कि उनकी ज़ुबान फिसल गई तो फिर राहुल ने नोटबंदी से आम जन को हुई दुश्वारियों की तरफ़ बात मोड़ दी. ख़ैर राहुल के आम वाले बयान पर मंच पर मौजूद गठबंधन नेता भी मुस्कुराते रहे.

Similar News