पिछले तीन सालों से एक पत्रकार कैंसर से रहा है जूझ, अखिलेश से नहीं मिली मदद
आगरा, जनता की आवाज से शिकायती लहजे मे बात करते हुए एक शुभचिंतक ने कहा कि आगरा के पत्रकार को कैंसर है, पिछले तीन सालों से हम लोग इस प्रयास मे रहे हैं कि उसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से आर्थिक मदद मिल जाये, जिससे उसका इलाज हो सके, लेकिन आज तक उसकी मदद नहीं हो सकी। उस शुभचिंतक ने कहा कि उसके लिए आगरा के तत्कालीन जिलाधिकारी ने भी रिकमेंड किया था, उन्होने करीब 20 बार मुख्यमंत्री के सचिव से बात की, लेकिन कोई काम नहीं बना। एक बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि वहाँ पर केवल जवानी कुर्बान करने वालो की ही सुनवाई होती है। आम आदमी की नहीं। जनता की आवाज उत्तर प्रदेश के सीएम से अपील करती है कि यह मसला आपके संज्ञान मे कैसे नहीं आया, इसे देखें और पीड़ित की प्रशासन स्तर पर इस समय क्या मदद हो सकती है, उसकी अनुशंसा करें ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव