मेरी सभाओं मे लोग न जुटे, इसके लिए गुंडों को भेज कर धमकाया जाता है – प्रो. राम गोपाल

Update: 2017-02-14 15:25 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल ने आज इटावा सदर विधानसभा की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी जहां भी सभा होती है, मेरे आदमियों को अपने गुंडों को भेज कर मेरे ही पार्टी का एक नेता धमकाने का काम करवाता है। मेरी सभा मे कोई न जुटे, इसके लिए गाँव – गाँव अपने समर्थकों को खबर दी जाती है। इस तरह  के कारनामे करने वालों की सपा मे ज़िंदगी सिर्फ चुनाव तक बची है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News