जो व्यक्ति मुझे राजनीति से बाहर करना चाहता था, आज सपा मे अछूत हो गया है – अखिलेश यादव
इटावा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज इटावा के नुमाइश पंडाल मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि एक व्यक्ति जो मुझे राजनीति के बाहर करना चाहता था, आज खुद कुछ लोगों मे सिमट गया है। नेताजी के भलमनसाहत का उसने फायदा उठाया और उठा रहा है। लेकिन ऐसे लोग यह जान लें, जो भी पार्टी के खिलाफ बगावत करेगा और मुझे राजनीति से बाहर करने का षड्यंत्र रचेगा, उसे मैं बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा । लोग नेताजी को धोखे मे रख कर उनका पैर छू जाते हैं, और जीत का आशीर्वाद ले जाते हैं। मैंने ऐसे लोगों को भी अच्छा नहीं मानता हूँ ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव