मोदी सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों को बंदर न समझे, एक ही बंदर ने सोने की लंका जला दी थी – आचार्य प्रमोद कृष्णन
चैपुला पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णन ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानियों को बंदर ना समझे, कि डुगडुगी बजाई और सब पीछे हो लिये क्योंकि एक ही बंदर ने लंका में आग लगाई थी। उन्होंने कहा कि इस पार्टी के लोग केवल चुनाव में ही आप लोगों से वायदे करते हैं और चुनाव के बाद अपने ही वायदों को जुमला करार देते हैं। चुनाव से पहले उन्होंने राम मंदिर बनाने, गंगा को साफ करने, गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने और धारा 370 को खत्म करने जैसे अनेकों वायदे किये थे लेकिन सरकार बने तीन साल हो गये आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया। प्रधानमंत्री मुस्लिमों के बीच जाते हैं तो टोपी भी नहीं पहनते लेकिन पाकिस्तान बिना बुलाये चले जाते हैं और वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां के पैर छूते हैं। यदि भारतीय मुस्लिम महिला के पैर छूए होते तो वह भी आपको आर्शीवाद ही देती। इसके पहले जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सिसहाट, नगला विधी, फुलरई, परसौआ, नगला नरिया, उसरई, भालासैया, भाउपुर, रनुआ,लाखौर, आलई और चैपुला गांवों मे घर-घर जाकर वोट मांगा ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव