बस्ती । समाजवादी पार्टी .कांग्रेस महागठबंधन के बस्ती सदर से प्रत्याशी महेन्द्रनाथ यादव की जीत सुनिश्चत करने के लिये दोनों दलों के नेताओें भरथापुर चौराहे पर नुक्कड सभा किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में साम्प्रदायिक जातिवादी ताकतों को रोकने और विकास की गति को बनाये रखने के लिये सपा के पक्ष में मतदान करें। कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव से बेहतर कोई चेहरा नही है। भाजपा.बसपा गठबंधन सरकार की स्थितियां न बने इसके लिये मतदाताओं को सचेत होकर निर्णय करना होगा। नुक्कड़ सभा को सपा प्रत्याशी महेन्द्रनाथ यादव सपा जिलाध्यक्ष राजकपूर यादवए कांग्रेस के पूर्व विधायक अम्बिका सिंहए पंण् राममिलन चतुर्वेदी पीएन दूबे जगनरायन आर्य बसन्त चौधरी राहुल चतुर्वेदी सपा के चन्द्रभूषण मिश्र वृजेश मिश्र सत्येन्द्र सिंह भोलू के साथ ही अनेक नेताओं ने सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में पुनः सपा की सरकार बने और महेन्द्रनाथ को बड़ी जिम्मेदारी मिले इसके लिये मतदाताओं को सोच समझकर निर्णय लेना ही होगा। नुक्कड़ सभा में पवन चौरसिया प्रमोद दूबे के साथ ही सपा कांग्रेस के अनेक नेता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।