जाने ! कांग्रेस – सपा गठबंधन के ऐसे प्रत्याशी जो पूर्व मे सांसद रह चुके हैं और इस बार विधान सभा चुनाव लड़ रहे हैं

Update: 2017-02-18 05:53 GMT

अन्य राजनीतिक दलों की तरह समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने भी अपने कई प्रत्याशी वर्तमान मे चल रहे विधानसभा चुनाव मे उतारे हैं । ऐसे नेताओं के बारे अमूमन लोगों को जानकारी कम होती है। इसलिए आइये देखते हैं कि सपा और कांग्रेस गठबंधन ने ऐसे किन-किन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान मे उतारा है –

1.    पारसनाथ यादव – मूलत: जौनपुर के रहने वाले पारसनाथ यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। जौनपुर की सपा राजनीति के पर्याय माने जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि उनकी बिना मर्जी के जौनपुर समाजवादी पार्टी के भीतर कुछ भी नहीं होता है। वे नेताओं को बनाने और बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं। पीठ पीछे तो उनका बहुत विरोध होता है, लेकिन उनके मुंह पर कोई भी उनकी बुराई करने का साहस नहीं रखता है। समाजवादी पार्टी की सरकार मे मंत्री रहे पारसनाथ यादव जौनपुर की मलहनी सीट से सांसद रह चुके हैं, और इस बार विधानसभा का भी चुनाव लड़ रहे हैं ।

2.    राजराम पाल – मूलत: कानपुर देहात के रहने वाले राजराम पाल अपने समाज के सबसे बड़े कांग्रेस के नेता हैं। वे दो बार सांसद रह चुके हैं। इस बार कानपुर देहात से ही विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार उनके लिए चुनाव जीतना बड़ा कठिन है क्योंकि समाजवादी पार्टी की अरुणा तोमर ने हाई कमान के आदेशों की अवहेलना करके चुनाव लड़ रही हैं ।

3.    बृजलाल खाबरी – बुंदेलखंड मे असरदार नेता माने जाने बृजलाल खबरी भी सांसद रह चुके हैं। अभी दो दिन पहले ही उन्हे ललितपुर जिले की महरौनी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। कद्दावर नेता होने के कारण इनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है ।

4.    कमांडो कमल किशोर – बहराइच जिले से पूर्व मे सांसद रहे कमांडो कमल किशोर इस बार गोरखपुर की खजनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

5.    प्रो. एसपी बघेल – पूर्व मे कई बार सांसद रहे प्रो. एसपी बघेल इस बार फीरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इनका अपने समाज मे विशेष प्रभाव है, जिसका लाभ मिल सकता है।

6.    सुरेन्द्र गोयल – दिल्ली से सटे गाजियाबाद से सांसद रहे सुरेन्द्र गोयल इस बार गाजियाबाद के मुराद नगर विधानसभा से सीट से चुनाव लड़ रहे हैं ।

7.    राममूर्ति वर्मा – समाजवादी पार्टी के विवादास्पद मंत्री रहे राम मूर्ति वर्मा भी समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुके हैं। और इस बार शाहजहाँपुर की दादरौल विधान सभा से चुनाव लड़ रहे हैं ।

8.    सुशीला सरोज – समाजवादी पार्टी ने अपने पूर्व सांसद सुशीला सरोज को हरदोई की बालामऊ सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। तेज तर्रार नेता होने के नाते आपको टिकट दिया गया है।

9.    ऊषा वर्मा – समाजवादी पार्टी ने अपनी पूर्व सांसद ऊषा वर्मा को हरदोई की सांडि विधान सभा से अपना प्रत्याशी बनाया है। आप भी अपने क्षेत्र की लोकप्रिय नेता हैं ।

10. डॉ. राजेश मिश्रा – 2004 मे कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके डॉ. राजेश मिश्रा इस बार बनारस की दक्षिणी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं ।

11. जितिन प्रसाद – कांग्रेस दो बार सांसद और केन्द्रीय मंत्री रहे जितिन प्रसाद भी इस बार विधान सभा का चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हे तिलहर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है ।

 

- प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

विश्लेषक, भाषाविद, वरिष्ठ गांधीवादी-समाजवादी चिंतक  व पत्रकार

Similar News