ओला वृष्टि और सूखा राहत देने का काम समाजवादी सरकार ने किया – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-18 09:43 GMT

महोबा, चरखारी मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जब आपके क्षेत्र मे ओला वृष्टि हुई, और आपकी फसलें बर्बाद हो गई, तो आपको उन फसलों का मुवब्जा देने का काम हमारी समाजवादी सरकार ने किया । आपके बीच मे जो गरीब लोग रहते हैं, उनके लिए समाजवादी पैकेट बितरित करने का हमने किया । आपके क्षेत्र मे जब सूखा पड़ा,तो किसान बीमा योजना के माध्यम से मदद करने का काम हमने किया । इसलिए आप लोग अब मेरी मदद कर देना । हमने जिस प्रत्याशी को आपके बीच मे खड़ा किया है, उसे जिता देना ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News