जौनपुर, जाफराबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री जगदीश राय ने आज अपना पर्चा वापस ले लिया। समाजवादी पार्टी ने इस सीट से शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी को टिकट दे रखा था। जिन्हे कांग्रेस ने भी अपना संयुक्त प्रत्याशी मान लिया था। कई दिनों से उनकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात चल रही थी। आखिरकार आज वे मान ही गए। उन्होने अपना पर्चा वापस लेने के साथ ही गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन मे अपने समर्थकों से प्रचार करने और वोट दिलाने के लिए कहा ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव