जवानी कुर्बान वाले देवरों पर फाल्गुन का चढ़ा खुमार, हर कोई डिम्पल भाभी को चाहता था धकियाना
इलाहाबाद, जवानी कुर्बान करने वाले देवरों ने आज अपने अखिलेश भैया की धर्मपत्नी के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी। ऐसा लग रहा था कि उन पर होली का खुमार चढ़ा हो, और हर देवर डिम्पल भाभी को धकियाना चाह रहा हो। ऐसा लग रहा था कि कोई श्रोता नहीं हो, सभी मंच पर खड़े होना चाहते हों। भैया से शिकायत करने की धमकी के बावजूद भी वे नहीं मान रहे थे, दरअसल इसमें से अधिकांश अखिलेश के वे सिपाही थे, जो डिम्पल भाभी के साथ के फोटो खिचवा कर सोशल मीडिया पर डालना चाहते थे। इनकी दौड़ सोशल मीडिया से सोशल मीडिया तक ही रहती है। ऋचा सिंह हारें, या जीतें, इससे उनको कोई मतलब नहीं है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव