अपनी सभाओं की तरह विकास कार्य की शुरुआत भी अखिलेश सुल्तानपुर से ही करेंगे

Update: 2017-02-20 12:16 GMT

सुल्तानपुर, आज प्रायोजित चुनावी सभा मे बोलते हुये अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशी अरुण वर्मा की जम कर तारीफ की। उन्होने कहा कि अरुण वर्मा पर लोग न जाने क्या-क्या आरोप लगाते हैं,  जिन पर विश्वास करना भी मुश्किल होता है, कि एक इतना ज़हीन व्यक्ति इस तरह के कारनामे कर सकता है । दरअसल इसके पीछे इनके विरोधियों की चाल है, वे नहीं चाहते कि अरुण वर्मा विधायक बन कर लखनऊ पहुंचे। उन्होने जनता से अरुण वर्मा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यदि अरुण वर्मा जीते तो विकास कार्यों की शुरुआत भी सुल्तानपुर से ही होगी।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News