सपा का झण्डा लगा कर हो रहा है मिट्टी का खनन, वीडियो हुआ वायरल

Update: 2017-02-21 06:47 GMT

रायबरेली, ऊंचाहार कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गाँव सवैया हसन मे मिट्टी लेकर जा रहे एक ऐसे ट्रैक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है,जिस पर समाजवादी पार्टी का झण्डा लगा है। इस वीडियो के माध्यम से यह प्रचारित करने का प्रयास किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के लोग झण्डा लगा कर मिट्टी का अवैध खनन करवा रहे हैं। वीडियों कब का है, उसके समय की अभी पुष्टि नही सकी है। कोतवाली उसकी जांच करवा रही है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News