अमर सिंह कठफोडवा चिड़िया की तरह है, जहां जाता है, विभाजन करा ही देता है – लालू प्रसाद यादव

Update: 2017-02-21 10:07 GMT

एक चुनावी सभा को संबोधित कनरे अमेठी आए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अमर सिंह कठफोडवा चिड़िया की तरह है, जहां जाता है, तोड़-फोड़ करवा ही देता है। ठीक है, अब वह चला गया,नहीं तो और न जाने कितने विभाजन करवाता।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News