अमर सिंह कठफोडवा चिड़िया की तरह है, जहां जाता है, विभाजन करा ही देता है – लालू प्रसाद यादव
एक चुनावी सभा को संबोधित कनरे अमेठी आए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अमर सिंह कठफोडवा चिड़िया की तरह है, जहां जाता है, तोड़-फोड़ करवा ही देता है। ठीक है, अब वह चला गया,नहीं तो और न जाने कितने विभाजन करवाता।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव