अंबेडकर नगर, कटहरी विधानसभा से पीस पार्टी व निषाद पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार बाहुबली अजय सिपाही ने अपने साथियों सहित बसपा समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा । आज दोपहर बाद अजय सिपाही के समर्थकों ने एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। जिस समय अजय सिपाही भाषण दे रहे थे, उसी समय बसपा के समर्थक भी वहाँ पहुँच गए। बसपा समर्थकों ने लालजी वर्मा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। पहले तो अजय सिपाही के समर्थकों ने उन्हे मना किया, लेकिन जब वे नहीं माने और ज़ोर-ज़ोर से नारे लगाने लगे, तो अजय सिपाही के समर्थकों ने उन्हे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा । उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये । वे सब गाड़ी छोड़ कर भागे, तो दौड़ा लिए और गिरा-गिरा कर मारा । जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली । थानेदार मनबोध तिवारी पुलिस बल के साथ वहाँ पहुंचे, तब तक अजय सिपाही के समर्थक वहाँ से जा चुके थे। खबर लिखे जाने तक बसपा प्रत्याशी ने थाने जाकर कुछ दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव