अंबेडकर नगर, अपनी चुनावी सभाओ को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कसाब वाले बयान पर खूब खिचाई की। उन्होने कहा कि राजनीति मे अमित शाह की घटिया सोच यह दर्शाती है कि वही सबसे बड़ा कसाब है, आतंकवादी है। उसकी घटिया सोच की वजह से उत्तर प्रदेश मे राजनीतिक हिंसा हो रही है । वह कसाब से भी बुरा आतंकवादी है। जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि इस कसाब का बहुत बुरा हश्र आप लोगों को करना है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव