बाराबंकी, जिला को-आपरेटिव बैंक बाराबंकी की ओर से आज महाशिवरात्री के अवसर पर एक भंडारे का आयोजन किया गया। इस बैंक के चेयरमैन धीरेन्द्र वर्मा के साथ जेदपुर विधानसभा के विधायक राम गोपाल रावत ने बैंक प्रांगण मे स्थित शिव मंदिर मे पहले पूजा – अर्चना की और इसके बाद भंडारे का शुभारंभ किया । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अजय वर्मा, बैंक के उपसभापति सिद्धान्त पटेल, शासकीय अधिवक्ता एमपी वर्मा, एडवोकेट तारिक उस्मान, एडवोकेट अरुण कुमार, अरुनेन्द्र, जय नारायण शर्मा, कर्मचारी यूनियन के जनरल सेक्रेटरी प्रद्युमन्न श्रीवास्तव, शिक्षक नेता श्याम सिंह, पीआरओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार वर्मा, नवनीत सिंह, श्याम बहादुर वर्मा सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव