अमर सिंह की पूजा आजम खान पर प्रतिफलित होते-होते बची

Update: 2017-02-25 03:18 GMT

लखनऊ, राज्यसभा सदस्य अमर सिंह महाशविरात्रि के दिन बनारस आए और बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा – अर्चना की। इसके बाद मीडिया से बात करते हुये उन्होने कहा कि मैंने अपनी आराधना मे समाजवादी पार्टी के नेता के समापन के लिए मिन्नत की है। और शाम को जब वे बहराइच के केसरगंज से चुनावी सभा करके लौट रहे थे कि उनके हेलीकाप्टर मे खराबी आ गई, यदि पाइलट अपनी सूझ-बूझ का परिचय नहीं देता, तो निश्चित रूप से एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। आज राजनीतिक हल्कों मे उनके हेलीकाप्टर खराब होने और अमर सिंह की पूजा को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News