75 मे से 50 जिलों को हमने फोरलेन से जोड़ा है – अखिलेश यादव

Update: 2017-02-25 07:59 GMT

सिद्धार्थ नगर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिद्धार्थ नगर की इटवा मे आयोजित अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने पाँच वर्ष के कार्यकाल मे उत्तर प्रदेश के कुल 75 जिलों मे से 50 जिलों को फोरलेन से जोड़ दिया है। बाकी के 25 जिलों को आने वाली सरकार मे जोड़ने का आपसे वायदा करते हैं। इसके अलावा इन फोरलेन के किनारे हमने मंडी बनाने का भी काम किया है। आने वाली सरकार मे इनके किनारों पर प्रशिक्षण करने का भी इंतजाम करेंगे ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News