आजमगढ़, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुबारकपुर मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के जितने भी नेता हैं, वे जब भी मुंह खोलते हैं, जहर उगलते हैं। बिना क्रोध, बिना नफरत के उनकी बात पूरी नहीं होती है। वे देश और प्रदेश को बांटना चाहते हैं । वे कभी मुझ पर कभी इस प्रदेश की जनता पर, कभी अल्पसंख्यकों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते ही रहते हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव