लखनऊ. एक तरफ ताजनगरी में समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा था तो दूसरी तरफ लखनऊ में मुलायम अपने छोटे भाई शिवपाल यादव को आगरा चलने के लिए मनाते रहे, लेकिन शिवपाल ने जाने से साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं शिवपाल ने कहा, न तो हमें अधिवेशन के लिए न्योता आया है और न ही हमें वहां जाकर कुछ बोलना है।
शिवपाल ने अखिलेश को दी बधाई
हालांकि, शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को ही फोन करके अखिलेश को सपा का सुल्तान बनने की बधाई दे दी थी। इसके बाद गुरुवार को फिर से ट्वीट करके बधाई दी।
मुलायम से मिले शिवपाल
शिवपाल और मुलायम के बीच गुरुवार को भी लगभग 30 मिनट बैठक हुई, जिसमें शिवपाल के करीबी और हाल ही में बसपा छोड़ने वाले नारद राय भी मौजूद थे।
शिवपाल को मनाते रहे मुलायम
सूत्रों ने बताया कि मुलायम ने शिवपाल से कहा कि हम लोग अधिवेशन में चलकर अपना मैसेज कार्यकर्ताओं को देंगे। जिस पर शिवपाल ने कहा आगरा आप जाइए। आप वहां से भाषण दीजिए, हम लखनऊ में मीडिया को रिएक्शन देंगे। शिवपाल ने कहा न तो हमें न्योता है न ही हमें वहां बोलना है।
शिवपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मना किया
इसके बाद मुलायम ने कहा कि हम शाम को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देते हैं। तब शिवपाल ने कहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं अरेंज नहीं करूंगा आप अपने बंगले से ही करवा लीजिए.
शिवपाल ने रखी अपनी बात
यही नहीं शिवपाल ने अपनी बात रखते हुए कहा अगर आप मेरे फेवर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो मैं बीच में आकर आपको ज्वाइन कर लूंगा। हालांकि, इस बात पर मुलायम तैयार नहीं हुए।
नारद राय ने बताया, नेता जी की तबियत कल रात से ही सही नहीं थी। इसलिए हम लोग उनसे मिलने पहुंचे थे। नेता जी को आगरा जाना था लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वो नहीं गए। डॉक्टर्स ने उन्हें चेकअप कराने की सलाह दी है।
नारद राय ने कहा, शिवपाल यादव का प्रोग्राम पहले से ही तय था कि उन्हें आगरा नहीं जाना है और ना ही अधिवेशन में शामिल होना है।