राजपाल यादव ने रामलीला कार्यक्रम की शुरुआत की

Update: 2017-10-10 06:01 GMT
औरैया जनपद के बिधूना कस्बे की ऐतहासिक रामलीला का उद्घाटन करने कल रात बिधूना पहुँचे बालीबुड के सुपर स्टार राजपाल यादव रामलीला समिति के अध्यक्ष और बिधूना विधानसभा के पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता ने बताया सास्कृतिक कार्यक्रमों से आपस में बढ़ता में मेल जोल.
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने रामलीला का फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की राजपाल यादव ने बताया की हमारे विधायक जी से बहुत पुराने सम्बन्ध है उनके विशेष अनुरोध पर मुम्बई से चलकर बिधूना की धरती पर आया हूँ बिधूना के दर्शको ने जो प्यार दिया है मुझे,में उसे कभी भी नही भूलूंगा,,,,,, 

Similar News