अखिलेश आज गुर्जर समाज के कार्यक्रम में

Update: 2017-10-10 08:56 GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को गुर्जर नेता रहे चौधरी यशपाल सिंह की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहारनपुर पहुंचेंगे. जहां अखिलेश गुर्जर समाज को एसपी के साथ गोलबंद करने की हर संभव कोशिश करेंगे.
बता दें, कि अखिलेश नोएडा में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बागपत के सुमित गुर्जर के मामले को भी उठा सकते हैं. इस मुद्दे को लेकर गुर्जर समजा के नेताओं ने 3 दिन तक बागपत में आंदोलन किया था. इस मामले में गुर्जर समाज सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव गुर्जरों की नाराजगी को देखते हुए उनकी मांग को जायज ठहराते हुए सीबीआई जांच के साथ पार्टी की ओर से आंदोलन का भी ऐलान कर सकते हैं. दरअसल, योगी सरकार में किसी भी गुर्जर को पश्चिम से मंत्री नहीं बनाने पर इस समाज के लोग नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. अखिलेश यह ज़ाहिर करने की कोशिश करेंगे कि उनकी सरकार में कई गुर्जरों को मंत्री पद दिया था.अखिलेश आज गुर्जर समाज के कार्यक्रम में

Similar News