लखनऊ। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 11 अक्टूबर को 115 वीं जयंती है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए जायेंगे। प्रदेश सचिव अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 11 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे जयप्रकाश नारायण इन्टरनेशनल सेन्टर, गोमती नगर, लखनऊ में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और जयप्रकाश नारायण इन्टरनेशनल सेन्टर का अवलोकन करेंगे।