पिता जी ने जो भी कमी बतायी हमने सही किया. पिता ही बेटे की सही कमी बता सकता है : अखिलेश
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने जयप्रकाश नारायण इन्टरनेशनल सेन्टर का अवलोकन भी किया. इस दौरान अखिलेश के साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, विधानसभा और विधान परिषद के नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी और अहमद हसन, एमएलसी राजपाल कश्यप, सन्तोष यादव सनी भी थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने मुलायम की उनको लेकर तल्खी जाहिर करने पर कहा कि जो पिता अपने बेटे की कमी छुपाता है, वो बेटा आगे नहीं बढ़ता. हमारे पिता जी ने जो भी कमी बतायी हमने सही किया. पिता ही बेटे की सही कमी बता सकता है. जो पिता बेटे की गलत बातों पर टोकता है वही तरक्की करता है. अखिलेश ने कहा कि नेताजी समाजवादी आंदोलन को आगे लेकर बढ़े. जेपी जी के आंदोलन को अब हम लोग आगे बढ़ाएंगे. ताकि किसान खुशहाल हों, युवाओं को रोजगार मिले.पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस करके सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के लिए कहा था कि वह पुत्र हैं, इसलिए उन पर सदा आर्शीवाद रहेगा लेकिन वह अखिलेश के फैसलों से सहमत नहीं हैं.