यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। जो कि कुछ ही देर में वायरल हो गई। इस पर अखिलेश ने लिखा कि 'अच्छा लगता है चलकर, जो ख़ुद बनाए उन पथ पर... ये है गोमती का किनारा...ये है लखनऊ हमारा।'
ऐसा करके उन्होंने सपा सरकार में किए गए विकास कार्यों की याद दिलाई। गौरतलब है कि गोमती रिवर फ्रंट में कथित घोटाले की जांच प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार करवा रही है।
वहीं, उन्होंने यह अफसोस जताया कि वर्तमान सरकार उनके समय पूरे किए गए प्रोजेक्ट का ध्यान नहीं रख रही है।
गोमती किनारे का भ्रमण करने से पहले अखिलेश लोकनायक जयप्रकाश की 115वीं जयंती पर जेपी इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद एसिड पीड़ितों के निमंत्रण पर उनके द्वारा संचालित शीरोज हैंग आउट में काफी पी। अखिलेश ने कैफे की तारीफ की और कहा कि वो आगे फिर यहां आएंगे।