सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पुन: महासचिव चुने जाने के बाद बुधवार को दिल्ली से बांदा गृह जनपद आए सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को अवैध बालू खनन और बालू की कालाबाजारी ही ले डूबेगी। बालू बिन सारे निर्माण कार्य ठप हैं। मजदूरों को काम नहीं मिल रहा।
सांसद विशंभर प्रसाद निषाद का सुबह रेलवे स्टेशन में सपाइयों ने गर्मजोशी से स्वागत और अगुवानी की। काफिला सपा कार्यालय आया। यहां जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी सहित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में कहा कि नोटबंदी से अब तक गरीब उबर नहीं पाए। अपराध बढ़े हैं, बेटियां सुरक्षित नहीं रहीं। 24 घंटे बिजली का दावा झूठा है। श्री निषाद ने सपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।